बालोदा कोरन में निकली कावड़ यात्रा
रुनिजा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाकाल कावड़ यात्रा संघ बालोदा कोरन के तत्वावधान में आस्था, श्रद्धा व भक्ति के साथ बोल बम के नारों के साथ भव्य कावड़ यात्रा धूम धाम से निकली। भगवा वस्त्र पहने कांधे पर कावड़ उठाये 200 से भी अधिक कावड़ यात्री महिला, पुरुष, बच्चे सभी उत्साह से लबरेज लगभग 75 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महेश मोहरी ने बताया कि सभी यात्री काड़व भर कर स्थानीय महाकाल मंदिर पर उपस्थित हुए। यहां बाबा नहाकाल का पूजन दर्शन कर जयकारों के साथ धर्मध्वजा लिए युवा आगे चल रहे थे।
यात्रा नगर भ्रमण करते हुए रवाना हुई। गली चौराहे पर भक्तजनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह जगह धमार्लुजन द्वारा केले , दूध ,चाय , फलाहारी कु प्रशादी वितरण कर सावन के पावन माह में पुण्य का लाभ अर्जित करते नजर आए। उक्त यात्रा महाकाल कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष संजय यादव , अमृत गहलोत, मुकेश मकवाना, गोपाल मोहरी, कपिल मकवाना, हीरालाल लाली, गोकुल जादव,उकार, राजेश,संतोष, सहित बड़ी संख्या में महिला , पुरुष बच्चे जयकारे लगाते नाचते झुमते चल रहे थे।