अमृत महोत्सव में कलश यात्रा निकाल कर पौधारोपण किया
इंगोरिया । ग्राम पंचायत इंगोरिया द्वारा 9 अगस्त को आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव समापन समारोह का कार्यक्रम शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर आयोजित किया। मेरी माटी मेरा देश अभियान में सैनिक सम्मान कार्यक्रम में भूत पूर्व सैनिक मनीष सिंह बेस ओर वर्तमान सैनिक का सम्मान किया। महिलाओं की कलश यात्रा गणेश मन्दिर से ग्राम पंचायत तक निकली। कार्यक्रम में उमराव सिंह, जनपद बड़नगर सीईओ प्रदीप पाल, इंद्रपालसिंह पंड्या, सरपंच वर्षा नरेंद्र सिंह राजपूत, उप सरपंच जुझार केवट एवं सभी पंच और ग्रामवासी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।