विधायक हार्डिया व 14 पार्षद नगर निगम पहुंचे, आयुक्त को थमाई अधूरे कामों की सूची
इंदौर। जब निगमायुक्त नहीं मिलीं तो विधायक और पार्षद नाराज होकर जाने लगे, तभी जनसंपर्क अफसर पहुंचे और बताया कि मैडम आ गई हैं।
विधानसभा क्षेत्र 5 के 14 पार्षद शुक्रवार को 150 से ज्यादा अधूरे कामों की सूची लेकर विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया के साथ निगमायुक्त हर्षिका सिंह से मिलने स्मार्ट सिटी के दफ्तर पहुंचे। इनमें से सबसे ज्यादा 115 काम सड़क, पानी और ड्रेनेज से जुड़े थे। सुबह 11.30 बजे पहुंचे पार्षदों व विधायक को निगमायुक्त से मिलने के लिए 1 घंटा 10 मिनट इंतजार करना पड़ा, क्योंकि निगमायुक्त जरूरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में थीं।
विधायक हार्डिया ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में निगम से जुड़े कई काम अटके हुए हैं। पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ दिनों में चुनाव आने वाले हैं। अधूरे कामों के साथ जनता के बीच जाकर क्या जवाब देंगे। इन सभी कामों को प्राथमिकता से लिया जाए। निगमायुक्त ने जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
13 भाजपा और 1 निर्दलीय पार्षद एक साथ पहुंचे
विधायक के साथ भाजपा पार्षद राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, संगीता जोशी, महेश बसवाल, प्रणव मंडल, पुष्पेंद्र पाटीदार, मुद्रा शास्त्री, सुनीता सोनगरा, निशा देवलिया, सोनाली मिमरोट, विजय लक्ष्मी गोहर, राजीव जैन, मलखान सिंह कटारिया व निर्दलीय पार्षद जमीला पटेल मौजूद रहीं।
पार्षदों ने बताई समस्याएं : पानी में मिक्स हो रही ड्रेनेज
महेश बसवाल ने बताया कि पानी, ड्रेनेज से जुड़े कई काम बचे हैं। कई जगह पानी में ड्रेनेज लाइन मिल रही है। कुछ सड़कों का निर्माण अधूरा है।
निशा देवलिया बोली- छोटी खजरानी स्थित सरकारी स्कूल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं निकले हैं।
संगीता जोशी के अनुसार न्यू रेसकोर्स रोड के दो बार टेंडर हो चुके हैं, निर्माण शुरू नहीं हुआ है। ठेकेदार का कहना है पिछला पेमेंट नहीं मिला है।
जमीला पटेल ने कहा कि क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी है। कई बार कचरा नियमित रूप से समय पर नहीं उठ पा रहा है। लोग गंदगी को लेकर शिकायत कर रहे हैं।