120 ग्राम अवैध स्मैक ,पिस्टल , कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

नीमच ।  जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम को 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 9 अगस्त को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले रंग की जींस व सफेदरंग की चौकडी की शर्ट पहने हुआ है जिसका नाम राजा उर्फ जुनैद पिता हनीफ हुसैन उम्र 22 साल निवासी पुरानी नगर पालिका का पुरानी नगर पालिका ग्राउण्ड के पास खड़ा है जिसके पास पास अवैध मादक पदार्थ स्मेक लेकर किसी अन्य तस्कर को देने खडा है तथा उसके पास अवैध हथियार पिस्टल भी है अगर तुरंत कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है। देरी होने पर माल को खुदबुर्द कर सकता है। जिस पर से पुरानी नगर पालिका नीमच के पास प्रिकास्ट के पास से आरोपी राजा उर्फ जुनैद पिता हनीफ हुसैन उम्र 22 साल नि. पुरानी नगर पालिका नीमच के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 120 ग्राम व एक पिस्टल व एक जिंदा कारतुस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अप. क्रं.423/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है। गिर. आरोपी – राजा उर्फ जुनैद पिता हनीफ हुसैन उम्र 22 साल नि. मोलाना आजाद कालोनी हामु पुरानी नगर पालिका नीमच जिनसे जब्त मशरूका 120 ग्राम स्मैक व एक पिस्टल मय 1 जिंदा कारतुस जब्त किए।