समंदर पटेल फिर कांग्रेस में शामिल
नीमच । जिले के जावद क्षेत्र से कांग्रेस के बागी होकर चुनाव लड़ चुके इंदौर के समृद्ध व्यवसाय समंदर पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कैबिनेट मंत्री सकलेचा के संरक्षण में समर्थकों पर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप भी लगाए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले पटेल उन्हीं के साथ 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने भी उन्हें प्रदेश इकाई में स्थान पद दिया था। किंतु आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह असहज महसूस कर रहे थे। आज नीमच में फेसबुक प्रोफाइल बदले जाने के बाद कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की मीडिया के सम्मुख घोषणा की।माना जा रहा है उन्हें जावत से विधानसभा चुनाव के लिए कहीं आश्वासन मिला है।