मदद दो तरफ खुशियां लाती है- प्राचार्य डॉ. गोधा

पिपलियामंडी। नगर पिपलिया मंडी में राज्य आनंद संस्थान की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद निरंतर की जा रही है इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान की टीम द्वारा संयुक्त राशि एकत्र कर साइकिल भेंट की गई । राज्य का पूर्ण विकास व्यक्ति की मानसिक ,शारीरिक एवं भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता से ही संभव है। हमे नागरिकों को ऐसी विधियां और उपकरण उपलब्ध कराने होंगे जो उनके आनंद का कारण बने।इस अवसर पर सभी उपस्थित आनन्दक साथियोंआशाअग्रवाल ,सुशीला पटीदार , वर्षा परमार, शबाना जैदी , दिनेश गवारिकर, ईश्वर पटीदार, देवकन्या, आनंद कुंवर, लक्ष्मी सिंधम, राकेश शर्मा ने एक एक पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षण में योगदान व समाज हित में निरन्तर सहयोग देने का प्रण लिया।

Author: Dainik Awantika