बिलपांक सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लीजिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने स्वागत किया
रतलाम । भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यो से प्रेरित होकर बिलपांक सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों ने कार्यकतार्ओं के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिला भाजपा कार्यालय मे सभी जनप्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने सदस्यता प्रदान कर अंगवस्त्र से स्वागत किया। जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बिलपांक सरपंच श्रवण भगत के साथ 17 पंचो ने भाजपा की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने सरपंच श्री भगत के साथ विक्रम भगत, राजेश गिरी, अनिता जाट, उपसरपंच मुकेश पाटीदार, देवेन्द्र मालवीय, गिरधारीलाल पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, राजेश गौयल, मुकेश सिंगाड़, मंगलसिंह बाबुलाल निनामा, कान्हा गायकवाड़, राधेश्याम मौर्य, संगीता डामोर, प्रभु रायकवार, कन्हैयालाल जगडावत, ललिता मौर्य, कैलाश चौधरी, राहुल निनामा, राकेश डामोर, विकास गिरी, मांगीलाल पाटीदार, रमेश पाटीदार, जयनारायण पाटीदार सहित सभी पंच एवं कार्यकतार्ओं का स्वागत किया।
इस दौरान विधानसभा विस्तारक हितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, बांगरोद मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र लाल जाट, मंडल महामंत्री बद्रीलाल डोडियार, रघुवीर शक्तावत, राकेश जैन, धर्मेन्द्र पाटीदार, भेरूलाल, जुझार सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, ईश्वरलाल जाट, रघुनाथ गोयल, अनोखी लाल चावडा, गोकुल सिंह, फुलजी मईडा, सुभाष जाट, महेश भोला चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।