वर्षा की कामना को लेकर आज सर्व समाज प्रार्थना यात्रा और उजमनी का आयोजन
मन्दसौर । अंचल में इस वर्ष अल्पवर्षा के चलते आज मंदसौर में प्रार्थना एवं उजमनी का आयोजन होगा। हालांकी दो अलग-अलग प्रार्थना यात्राएं नगर में निकलेगी। सर्व समाज एवं नपा परिषद के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भी आज वर्षा की कामना को लेकर यात्रा निकाली जाएगी।सर्व समाज और नपा परिषद के कार्यक्रम में आज प्रात: 9.30 बजे श्री विश्व पति शिवालय गांधी चौराहा पर सभी का एकत्रीकरण होगा। दर्शन अभिषेक के पश्चात सर्व समाज प्रार्थना रैली आरंभ होगी जो नेहरू बस स्टैंड, कालिदास मार्ग, घंटाघर, वरुण देव चौक, गणपति चौक बड़ा चौक, धान मंडी व वीर सावरकर पुलिया होकर भगवान पशुपति नाथ मन्दिर पहुंचेगी जहां भगवान से प्रचुर वर्षा के लिए हम सब प्रार्थना करेंगे। प्रार्थना रेली के मार्ग में आने वाले सभी मंदिरों में भी दर्शन व प्रार्थना की जाएगी। सर्व समाज आव्हान किया कि इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए आज घर पर चूल्हा ना जलाएं नगर से सुदूर उजमनी मनाएं। इसी प्रकार कांग्रेसजन व सहयोगी संगठन तथा आयोजन में शामिल होने वाले नागरिकगण शनिवार सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच गांधी भवन गांधी चौराहा पर एकत्रित होंगे व वहां से 10 बजे दो पहिया वाहनों के साथ तलाई वाले बालाजी मंदिर जाकर प्रार्थना करेंगे,उसके बाद नाहर सैयद दरगाह, गुरुद्वारा, जैन मंदिर, चर्च, सिंधु महल होकर भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ पहुंचेंगे।