राजेन्द्र नगर व हयात नगर में बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क
महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतलाम। वार्ड क्रमांक 16 स्थित राजेन्द्र नगर व हयात नगर में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मंडल महामंत्री नन्दकिशोर पंवार, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, शक्तिसिंह राठौर (बना), पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जलज सांखला, क्षेत्रिय पार्षद रणजीत टांक व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद रणजीत टांक ने बताया कि नागरिकों की मांग पर राजेन्द्र नगर व हयात नगर में 9.58 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। भूमि पूजन के अवसर पर वार्ड संयोजक आकाश खड़के, प्रभु नेका, मधु शिरोडकर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।