भानपुरा में 102 दिव्यांग बच्चों का हुआ चिकित्सीय मूल्यांकन

मन्दसौर ।  एलिम्को संस्था के चिकित्सकों एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों द्वारा 11 से 19 अगस्त तक जिले में विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत 11 अगस्त को भानपुरा में जनपद शिक्षा केंद्र पर शिविर आयोजित हुआ। जिसमें लक्ष्य 278 के लक्ष्य के तहत 102 दिव्यांग उपस्थित हुए।जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परियोजना समन्वयक रामलाल लोदवार ने बताया प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के चिकित्सीय मूल्यांकन किया जा रहा है। भानपुरा में आयोजित शिविर में आथोर्पेडिक डॉ. शुभम जैन, नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉ. वी.के. वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सिंधवानी, गोमाबाई नेत्रालय नीमच के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र राठौर, एलिम्को के पी एण्ड ओ आफीसर डॉ. नेहा अग्निहोत्री, सायकोलॉजिस्ट क्लिनिकल डॉ. उमेश्वरी ठाकुर, साइकोलॉजिस्ट डॉ. ऋषिकेश त्रिवेदी ने सेवाएं दी।

You may have missed