फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
मन्दसौर। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे पांच हजार रू. के इनामी बदमाश विकास पिता हरिशंकर माली निवासी लालखेड़ा थाना जीरन जिला नीमच को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मंदसौर कोतवाली के अपराध नं. 458/22 पर प्रकरण दर्ज है। उक्त अपराध में आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी पर 5 हजार रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी। मंदसौर पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया ।