ओपन माइक का आयोजन 13 को

मन्दसौर ।  मिमिक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं मन्दसौर के मिमिक्री आर्टिस्ट अमित सोनी और एंकर कलाकार सुनील बेरवाल की टीम के द्वारा 13 अगस्त रविवार को रेवास देवडा रोड स्थित प्रेम गार्डन पर दोपहर 2 बजे मुंबई के मशहूर आर्टिस्ट एवं बॉलीवुड फिल्मों में हास्य अभिनय करने वाले कॉमेडी किंग जॉनी लीवर के जन्मदिवस पर ओपन माइक का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मन्दसौर, प्रतापगढ़, रतलाम, इन्दौर, देवास और भोपाल जैसे अनेक शहरों के कलाकारों द्वारा हास्य कविता पाठ, मिमिकी, शायरी, स्टैंडअप कॉमेडी एवं गायन जैसी अनेक विधाओं की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Author: Dainik Awantika