एडीपीओ के इंटरव्यू को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट, लोक सेवा आयोग ने दी सफाई

 इंदौर ।   सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जनवरी में जारी हो चुका है। अब चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू होना है। मगर इनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर एटीपीओ के साक्षात्कार निरस्त वाली पोस्ट से उम्मीदवार घबरा गए। भ्रामक जानकारी मिलने से उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ गई। कुछ उम्मीदवारों ने मप्र लोक सेवा आयोग से संपर्क भी किया। आयोग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने की बात कहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सेवा परीक्षा-2019 की प्रक्रिया खत्म होते ही एडीपीओ के इंटरव्यू करवाए जाएंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 18 दिसंबर 2022 को जिला लोक अभियोजन अधिकारी की लिखित परीक्षा करवाई गई। 16 दिनों के भीतर मुख्य परीक्षा का परिणाम आया। 4 जनवरी को आए रिजल्ट में 900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ये सारे इंटरव्यू के लिए पात्र बताए गए। मगर आठ महीने से अभ्यर्थी अपने इंटरव्यू को लेकर इंतजार करने में लगे है। परीक्षा के माध्यम से एडीपीओ के 256 पद भरे जाएंगे। आयोग की तरफ से इंटरव्यू की तारीख तय नहीं हुई है। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक जानकरी वाली पोस्ट से उम्मीदवार थोड़े परेशान है। आयोग के ओएसडी डा. रवींद्र पंचभाई का कहना है कि राज्य सेवा परीक्षा-2019 में चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू अक्टूबर तक चलेगे। इसके बाद एडीपीओ के इंटरव्यू करवाए जाएंगे। जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी।