बड़ी धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जुलूस का जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत

महिदपुर ।  झारड़ा नगर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व आदिवासी समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के समाजजन शामिल हुए रामदेव जी महाराज की समाधि से जुलूस प्रारंभ हुआ
जो कि नगर के मुख्य मार्गो से निकला जुलूस का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा भव्य स्वागत किया गया कि मौके पर विधायक सुपुत्र धीरेंद्र सिंह चौहान भी उपस्थित थे एवं अनेक जगहों पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत झारडा, पत्रकार संगठनों आदि के द्वारा समाज की वरिष्ठ जनों को पुष्पमाला पहनाकर मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एक रथ पर भगवान बिरसा मुंडा,टंट्या भील, आदि समाज के महापुरुषों का चित्र था युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथों में अपनी संस्कृति से जुड़े तीर कमान धारण कर युवा, महिलाएं, पुरुष व बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। अपनी परंपरागत पोशाक कई लोग पहने हुए थे। महापुरुषों की जय के नारे भी लगाए जा रहे थे , मुख्य मार्ग होते हुए जुलूस का कुमावत धर्मशाला में पहुंचा जहां बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन किया गया कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया कार्यक्रम में आदिवासी समाज झारड़ा के अध्यक्ष गोविंद दसोरिया, उपाध्यक्ष जीवन डिंडोनिया, सचिव शिवनारायण दसोरिया,तहसील अध्यक्ष कैलाश डिंडोनिया,नंदराम निनामा , भेरूलाल मकवाना, रामचंद्र निनामा , एवं कानाखेड़ी, इलियाखेड़ी,झुटावद, रणायरा पीर, आदि एवं समस्त आदिवासी समाज सदस्य मौजूद रहे प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह बंदेवार अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद थे
तराना
नगर में विश्व आदिवासी दिवस पर चल समारोह का आयोजन हुआ। नगर में प्रतिवर्ष की तरह ही विश्व आदिवासी दिवस को उत्साह पूर्वक भव्य रूप से मनाया गया। तराना एव माकड़ोन सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से मोगिया आदिवासी समाज द्वारा बुधवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण से चल समारोह का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के पूर्व पूजा-अर्चना कर डीजे, ढोल ओर बेंड की धुन पर पारम्परिक नृत्य करते हुए हाथों में तीर कमान, गोपन फालिया सहित समाज के झंडे लिए विशाल चल समारोह निकाला गया। इस समारोह में लगभग चार हजार मोगिया आदिवासी समाज के लोगो ने इस महा रैली में भाग लिया आदिवासी समाज में बहुत उत्साह देखने को मिला यह चल समारोह कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप चौपाटी, नयापुरा, उतारा चौराहा, झंडा चौक, बस स्टैंड, महिदपुर नाका, नाचन बोर, होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचा चल समारोह का भाजपा-कांग्रेस पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनों ने मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। तराना नगर वासियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर अल्फार एव पानी की व्यवस्था की गई जहां चल समारोह आम सभा के रूप में तब्दील हुआ। इसके बाद कार्यक्रम का समापन शान्ति पूर्वक किया गया। यह जानकारी मूवी आदिवासी गोंड समाज के तहसील अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा दी गई।