देवास युवा किसान संगठन का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व सीएम कमलनाथ से मिला

देवास। युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने के लिए भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में युवा किसान संगठन व क्षेत्र के किसानों द्वारा निकाली गई किसान एकता यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें बताया कि किस तरह भारी संख्या में किसानों का जन समर्थन किसान एकता यात्रा को मिला। जिसके चलते शिवराज सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा और एमपीआईडीसी के माध्यम से लैंड पूलिंग योजना को निरस्त करने का पत्र जारी करना पड़ा। संगठन अध्यक्ष चौधरी ने कमलनाथ जी से गेहूं के समर्थन मूल्य 3000 रूपए प्रति क्विंटल को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने का निवेदन किया। संगठन की बात सुन कमलनाथ जी ने आश्वस्त किया कि हम मध्य प्रदेश के किसानों के साथ हैं। हमारी सरकार बनते ही हम किसान व जन हित में काम करेंगे। साथ ही साथ हम किसानों की पूर्ण कर्जमाफी करते हुए 3000 रूपए प्रति क्विंटल के गेहूं के समर्थन मूल्य के लिए वचनबद्ध है।

You may have missed