देवास देवीकुलम कालोनी की समस्याओं को लेकर रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन

देवास। बायपास स्थित देवीकुलम कालोनी में स्ट्रीट लाईट पूरी तरह बंद पड़ी है तथा जगह जगह वॉयर खुले हुए है जिसके कारण बार-बार लाईट फाल्ट की समस्या होती है तथा भविष्य में बड़ा हादसा भी हो सकता है क्योंकि आसपास कालोनी में बच्चे गार्डन में रहते है तथा कालोनी की ड्रेनेज लाइन भी चैक हो गई जिसके कारण चेम्बरों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिसके कारण रहवासियों में बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है वहीं कालोनी में बरसात के दिनों में जल भराव भी होता है एवं कालोनी में उक्त क्षेत्र के संबंधित सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण कालोनी में गंदगी पसर रही है इन समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को निगम आयुक्त को देवीकुलम सामाजिक विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेशकुमार धाकड़ के नेतृत्व में रहवासियों ने एक ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।

Author: Dainik Awantika