जगोटी कांग्रेस कार्यकर्ता सजग होकर परिश्रम करें, कांग्रेस की जीत तय – जोशी

जगोटी । आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है कार्यकर्ता सजग होकर परिश्रम करें कांग्रेस की जीत तय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणाएं करते हैं धरातल पर उनकी योजनाओं का अता पता नहीं है, मतदाता समझ चुके है कि भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति करती आई है।
उक्त उद््गार खरगोन के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने गुरुवार को नलखेड़ा मां बगलामुखी देवी के दर्शन करने जाते हुए जगोटी घटिया फंटे पर जगोटी क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए व्यक्त किए। श्री जोशी ने लगभग आधे घंटे तक कार्यकतार्ओं से चर्चा कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। श्री जोशी का पुष्पहारों व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रजनीश तिवारी, जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण महामंत्री जगदीश डाबिया, भंवरलाल परमार, सलमान शेख, आजाद शाह, प्रकाश मालवीय, जीवन सिंह सोलंकी, राहुल आंजना, मनोहर पांचाल आदि ने किया।

You may have missed