भाटपचलाना मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
भाटपचलाना। आजादी की अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत पौधारोपण, ध्वजारोहण, सैनिक सम्मान ,कलश पूजा, प्रभात फेरी आदि का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा सोनामा घाट मंदिर परिसर पर किया गया जिसमें सरपंच गिरजा कुंवर भानु प्रताप सिंह ,जनपद सदस्य रौनक जैन ,जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ,पर्यावरणविद और पत्रकार मोहन सिंह सोलंकी पंच शहजाह बी पूनमचंद कुंडिया सचिव गोवर्धन लाल तलवाडिया शिक्षक प्रकाश चंद राठौड़ आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाठक आभार लोकेंद्र सिंह परिहार ने माना