सारंगपुर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में सीएम ने ट्रांसफर की तीसरी किस्त
सारंगपुर । गुरुवार को रीवा में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खातों में 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसका लाइव प्रसारण ग्राम पंचायत कालूखेड़ा के भवन में दिखाया गया, जिसमें महिलाओं को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पूरा भाषण टीवी स्क्रीन पर दिखाया।
साथ ही कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को शपथ दिलाई। वहीं इसका लाइव प्रसारण का कार्यक्रम देखने हितग्राही महिला एवं जनप्रतिनिधिगण पहुंचे। जिसमें जनसेवा मित्र प्रियंका शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक अभियान चलाने, नशा मुक्ति, पौधारोपण, सफाई अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने सहित सामाजिक सुधार अभियानों में हिस्सा लेने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जनसेवा मित्र प्रियंका शर्मा के अलावा सरपंच पुष्पा जितेंद्र चौहान, रोजगार सहायक सचिव रवि पाटीदार, जन अभियान परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा और आंगनवाडी कार्यकर्ता श्यामा बाई चौहान सहित महिलाएं शामिल हुई।