तराना तिरंगा यात्रा एवं मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

तराना । शासकीय महाविद्यालय तराना में आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश के तहत महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के साथ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमाना मेहेदले भी उपस्थित रहे। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर तिरंगा यात्रा, मतदाता जागरूकता नारे के साथ थाना तराना पहुंची , जहां पर एसडीएम राजेश बौरासी एवं थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया तराना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने एवं देश हित में कार्य करने को कहा । साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुमाना मेहेदले, डॉ. पंकज माहेश्वरी, प्रो. दिनेश कौल, प्रो. कविता कौल, विजय कुमार, डॉ. देवेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमरावत, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ. आरएस शिंदे मनीषा भरंग, भगवती प्रसाद सांखला एवं महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे। रैली का संचालन डॉ. नटवरसिंह राठौर एवं अरविंद नागर ने किया

You may have missed