ब्यावरा सर्व समाज के स्त्री-पुरुष प्रतिदिन बनाएंगे साढेÞ 12 लाख पार्थिव शिवलिंग, कथा भी होगी

ब्यावरा ।  भगवान शिव की आराधना के पवित्र सावन महिने में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार से नगर के दांगी समाज कन्या छात्रावास परिषर, नवीन शास.अस्पताल रोड मोहनीपुरा पर 13 से 23 अगस्त तक अभिषेक एवं शिव पूजन का आयोजन होगा और 17 से 23 अगस्त तक श्री राम कथा का आयोजन भी चलेगा। इस धार्मिक आयोजन की शुरूआत 13 अगस्त रविवार से होगी। इस दिन से 23 अगस्त तक सवा करोड शिव लिंग निर्माण एवं पूर्जन-अर्चन प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। यह बात शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमद जगद्गुरु नरहयार्चार्य पीठाधीश्वर स्वामी राम सुभग देवाचार्य विनेका बाबा आश्रम अयोध्या द्वारा बताई गई।
उन्होंने बताया कि सवा करोड पाथिर्व शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं शिव पूजन श्री मज्जगत गुरू नरहयार्चार्य
पीठाधीश्वर स्वामी राम सुमग देवाचार्य विनैका बाबा अयोध्या धाम एवं ज्योतिषाचार्य आर्चाय राजीव कृष्ण शास्त्री बनारस उ. प्र.के सानिध्य में होगा। 23 अगस्त दिन बुधवार को पूणार्हुति एवं महा प्रसादी का विशाल भण्डारा होगा। प्रथम बार किया जा रहा है, इस पावन पुण काल में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

 

You may have missed