बड़नगर विश्व हिंदू परिषद ने एफआईआर करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

बड़नगर। इंदौर में वाल्मीकि समाज पर की गई आपत्तिजनक, अभद्र भाषा एवं सतीमाता मंदिर की मूर्ति से छेड़छाड़ और महिला से छेड़छाड़ के विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया। जिसमें थाना प्रभारी व मुख्यमंत्री से मांग की कि यह जो घटनाक्रम हो रहा है उसको लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष श्रवण शर्मा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष हरिश मोरवाल, प्रखंड मंत्री विश्वास गोसर, प्रखंड सह संयोजक लोकेंद्र सिंह राजावत, दिनेश वाघेला, प्रेमसिंह राजावत, घनश्याम, धर्मेन्द्र चौधरी, गोविन्द चौधरी, कमल ठाकुर, घनश्यामसिंह डोडिया, राहुलसिंह गजावत, शुभम जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जानकारी प्रखण्ड मंत्री विश्वास गोसर ने दी।

You may have missed