जगोटी सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी करके लौटे युवा अर्जुन का सम्मान किया
जगोटी । किसान परिवार के मेघावी छात्र रहे अर्जुन सिंह आंजना का उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटने पर ग्राम महूडी में ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अर्जुन ने हाईस्कूल की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में की एवं कक्षा दसवीं व बारहवीं में वे विद्यालय में प्रथम आए। यूपीएससी की परीक्षा देकर वे सब इंस्पेक्टर बनें। इस उपलब्धि पर अंतरसिंह आंजना, विक्रमसिंह महूडी, शंकर सिंह पटेल, आशाराम आंजना, अंबाराम शर्मा, निर्भयसिंह,गौविंद गोस्वामी, जीतेन्द्र पटेल, ने साफा पहनाकर सम्मान किया।