महिदपुर गेगादेवजी की मोर छड़ी पूजन पाठ का आयोजन

महिदपुर। वीर हिंदू शिरोमणि गोगाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में अजा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष अभय दावरे के घर पर गोगादेवजी की मोर छड़ी का पूजन पाठ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह कुशवाह एवं विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्रसिंह चौहान, आयुष मालवीय, गिरीश नरवानी, देवेंद्र उद्धव, भीम दावरे, पल्लव पोरवाल, गोपाल पांडे, शैलेंद्र चावड़ा गौतम उपाध्याय आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बाबा के जुलूस का समाजजन ने स्वागत किया। आयोजक अभय दावरे थे एवं आयोजन के संरक्षक सौरभ दावरे थे।

You may have missed