सोयाबीन काटने आए परिवार की मासूम की मौत
उज्जैन। सोयाबीन की फसल काटने आए परिवार की मासूम बालिका आज सुबह करंट लगने से मौत की आगोश में चली गई। पिता को भी करंट का जोरदार झटका लगा है।
रतलाम के ग्राम रावटी से मुकेश भूरिया का परिवार 8-10 लोगों के साथ सोयाबीन की कटाई के लिए 1 सप्ताह पूर्व उज्जैन आया था। आज सुबह चकरावदा स्थित रघुनाथ सोलंकी के खेत पर फसल काटने पहुंचे थे। मुकेश और उसका परिवार फसल काटने में लग गया और उसकी मासूम बेटी सोनू 8 वर्ष खेलते खेलते समीप के खेत पर पहुंच गई। जहां पानी के लिए बिजली की मोटर चलाई जा रही थी। सोनू ने मोटर के तार पकड़ लिए जिससे करंट लग गया। उसके साथ दिलीप नाम का बच्चा था। सोनू को करंट तड़पता देख दौड़ कर परिजनों को जानकारी दी। मुकेश अपनी बेटी को बचाने पहुंचा और जैसे ही उसने सोनू को उठाने की कोशिश की उसे भी करंट का जोरदार झटका लग गया। साथी मजदूर और ग्रामीणों की मदद से उसे बचाया गया और लकड़ी की मदद से सोनू पर चिपके तारों को हटाया गया। ग्रामीण मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।