भोपाल में आज बिजलीकर्मियों का बड़ा आंदोलन, प्रदेश घर से पहुंच रहे कर्मचारी

पुरानी पेंशन लागू करने-निजीकरण पर रोक लगाने सहित 13 मांग

 

भोपाल। राजधानी भोपाल में 13 अगस्त, रविवार को बिजलीकर्मी बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने समेत कुल 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर से बिजलीकर्मी भोपाल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री से बिजली महासम्मेलन बुलाने की मांग भी है। ताकि, मुख्यमंत्री बिजलीकर्मियों की मांगों का समाधान कर सकें।
विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर यह आंदोलन होगा। समिति के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी कई साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यह मांगें अधूरी ही है। इसलिए 13 अगस्त को यह बड़ा आंदोलन किया जा रहा है। इससे पहले विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने सभी 52 जिलों में कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा चुके हैं।