ट्रक से भिड़ंत के बाद श्रद्धालुओं की कार खंती में गिरी
उज्जैन। महाकाल दर्शन करने आ रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की कार को शनिवार सुबह ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि कार सहित परिवार खंती में जा गिरा। हादसे में कांच फूटने से गंभीर घायल हुई वृद्धा की मौत हो गई। मामला बड़नगर मार्ग का होना सामने आया है।
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली से गुजर रही गुजरात पासिंग कार क्रमांक जीजे 07 डीडी में 4412 उज्जैन की ओर आ रही थी। उसी दौरान तेजगति से आये डम्पर ने कार को टक्कर मार दी। चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार समीप खंती में जा गिरी, जहां पानी भरा हुआ था। हादसा देख लोगों राहत-बचाव के लिये दौड़े। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। परिवार में एक वृद्धा को गंभीर चोंट लगी थी। अस्पताल पहुंचने पर वृद्धा की मौत होना सामने आया। वृद्धा पदमाबेन पति राजूभाई 55 वर्ष अहमदाबाद के सौंधाखेड़ा की रहने वाली थी। वह पति, पुत्र अक्षित, बहू प्रियंका और दामाद-बेटी के साथ महाकाल दर्शन करने आ रही थी। ड्यूटी कम्पाउंडर की सूचना पर अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया और वृद्धा का पोस्टमार्टम कराया। परिजन दोपहर बाद शव अहमदाबाद लेकर रवाना हो गये। चौकी पुलिस के अनुसार परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोंट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया था।