डाकघर से खरीदे तिरंगा, कर्मचारियों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली
देवास। आजादी के अमृत महोत्सव क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाकघर विभाग को सौंपी गई है। फहराने के लिए तिरंगा घर-घर पहुंचे और इसलिए विभाग ने सभी डाकघरों में झंडे की बिक्री शुरू भी कर दी है। हर घर तिरंगा फहरे इस अभियान के तहत प्रधान डाकघर द्वारा शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान डाक कर्मचारियों ने आम लोगों को बताया कि गांवों से लेकर कस्बा क्षेत्रों में नजदीकी डाकघरों में 25 रुपये में तिरंगा झंडा क्रय कर अपने घरों पर फहरायें। रैली उज्जैन चौराहा स्थित डाकघर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: डाकघर पहुंचकर सम्पन्न हुई।