जनता कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है- अनिल बोराना

पिपलीयामंडी ।  जनता कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का मन चुकी है,उनके 18 माह के कार्यकाल का जनता खुल कर समर्थन कर रही है,किसानों को बगेर सर्वे के पर्याप्त मुआवजा हो चाहे गोशाला हो या पेंशन 300 से बढ़ा कर 600 रुपये हो उक्त बात जिला कांग्रेस के महामन्त्री व निनोरा ग्रामपंचायत के प्रभारी अनिल बोराना ने शनिवार रात्रि में कांग्रेसजनों की एक आवश्यक बैठक में कही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है शिवराज सिंह केवल घोषणा वीर मुख्यमंत्री है उनकी कई घोषणाओं पर आज तक अमल नही होपाया है। इसके विपरीत कमलनाथ जी जो वचन देते है उसे पूरा भी करते है उनके द्वारा किसानों को 5 हॉर्सपावर तक के बिल माफ,नारी सम्मान योजना में प्रत्येक महिला को 1500 रुपये महीना,500 रुपये में गैस सिलेंडर,बिजली के घरेलू बिल 100 यूनिट तक माफ,200 यूनिट हाफ,जैसे महत्वपूर्ण वचन है जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे किए जायेंगे, इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए।
अनिल  शर्मा ने मंडलम सेक्टर,व बीएलए से कहा कि वह मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जुट जाएं,जो गांव में लंबे समय से नही रह रहे है बाहर चले गए है, दिवंगत होगये उनके नाम कटवाए,ओर जो पात्र है उनके नाम जुड़वाए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष कन्हैया लाल गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व सरपंच द्वय रामेश्वर पाटीदार,रमेशचन्द्र पाटीदार, मुकेश डाबी,रामसिंह चौहान,भेरूलाल पाटीदार, शिव नारायण नागर,बद्रीलाल पाटीदार, मदनलाल चावड़ा, दयानंद पाटीदार, सुनील पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, दिलीपसिंह शक्तावत,इंद्रपाल सिंह शक्तावत, जमना शंकर नागर,बाबूलाल पाटीदार,दशरथ पाटीदार, पवन पाटीदार, शम्भूसिंह शक्तावत, कमलेश श्रीमाल, पप्पूलाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

You may have missed