जिले में स्वतंत्रता दिवस समरोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हुई
नीमच । जिले भर मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी जारी है। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान पर आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व अंतिम पूर्वाभ्यास रविवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के मैदान पर सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दिनेश जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस.सिसौदिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाली परेड के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, एसएएफ एवं जिला पुलिस बल पुरूष एवं जिला पुलिस महिला बल, वन विभाग, एनसीसी, स्काउडट एवं होमगार्ड तथा सी.आर.पी एफ बैंड की टुकडी भाग लेगी। समारोह में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेगें और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगें।