कम से कम एक घंटा शारीरिक श्रम अवश्य करे-डॉ. शरद जैन
मन्दसौर । लायंस क्लब मंदसौर द्वारा पमनानी हॉस्पिटल में आयोजित हृदय रोग निवारण चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमें अहमदाबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद जैन ने 158 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद जैन ने हृदय रोग से बचने के लिए सावधानियां बताते हुए कहा कि मानसिक दबाव कम से कम हो, भोजन समय से एवं सात्विक हो, वसा व तेल युक्त न हो। जल्दी उठे तथा किसी भी सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे तथा कम से कम एक घण्टा शारीरिक श्रम अवश्य करे। मोबाइल का उपयोग कम से कम करे। हमेशा हंसकर मिलते जुलते रहे। डॉ. जितेन्द्र करमचंदानी व डॉ. सुरेश पमनानी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने दिया। संचालन आशीषसिंह मण्डलोई किया व आभार सचिव प्रेम पाटीदार ने माना। सुरेन्द्र नाहटा, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, प्रवीण राठौड़, रत्नेश कुदार आदि उपस्थित रहे।