गोवर्धन पर्वत पर श्रीनाथ जी व महाप्रभु का मिलाप

तराना ।  श्री पुरुषोतम मास के तहत श्रीगोर्वधन नाथजी की हवेली में यमुना का भव्य चुनरी मनोरथ किया गया । चुनरी यात्रा निकाली गयी यमुना के विश्राम घाट पर यमुना का पूजन किया गया वैष्णव जन आनदित होकर आनन्द ले रहे।वही गोवर्धन पर श्री नाथ जी महाप्रभु जी का मिलाप हुआ। श्री मुखिया मन्दिर में अधिक मास के उत्सव में नित्य उत्सव, मनोरथ हो रहे हैं। उसी क्रम में गोवर्धन पर्वत पर श्री नाथ जी व महाप्रभु का मिलाप हुआ। वैष्णव जनो ने कीर्तन किये व दर्शन लाभ प्राप्त किये ।शुभम् मुखिया ने बताया कि आगामी दिनों में फूल बंगला , छप्पनभोग के उत्सव होगे।गोविंद झण्डावाला, संजय जाजु, पुरुषोत्तम चाण्डक, राधेश्याम जेथलिया, अनिल जोशी, श्रवण बेरागी, अरूण माहेश्वरी आदि सेवाकार्य में संलग्न रहें ।

इन्होने सभी वैष्णव जनो से दर्शन लाभ लेने की अपील की।नयापुरा को श्री मुखिया जी के मन्दिर से श्री गोवर्धन नाथ जी के मन्दिर तक दोनों और विघुत सज्जा व वन्दरवाल व झंडी से सजाया गया।दर्शन के समय वैष्णव जनो की बड़ी संख्या रही व भक्तिमय माहोल रहा।