बडगावां से उज्जैन के लिए प्रथम कावड़ यात्रा जय कारो के साथ रवाना
रुनीजा । सोमेश्वर महादेव कावड़ यात्रा संघ बड़गांवा द्वारा आस्था और विश्वास के साथ बाबा महाकाल के जयकारों के साथ प्रथम बार कावड आयोजन किया गया । बड़गांवा से श्री सोमेश्वर महादेव मन्दिर पर समस्त कावड यात्री नगर वासियो के साथ ढोल धमाको से जयकारों के साथ पहुचे सोमेश्वर महादेव का पूजन अर्चन आशीर्वाद प्राप्त कर धर्मध्वजा के साथ महाकाल उज्जैन के लिए रवाना हुए। उसके पूर्व खरसोद कला भाटपचलाना ब्लाक काँग्रेस के उपाध्याय रणजीत धाकड़ ने ध्वज पूजन कर समस्त यात्रियो का स्वागत कर यात्रा की मंगल कामना की। यात्रा 80 किलोमीटर की यात्रा उज्जैन महाकाल पहुंचकर सोमवार सुबह कावड़ यात्री महाकाल का अभिषेक करेंगे ।सोमेश्वर महादेव कावड़ यात्रा का यह पहला वर्ष होने यात्रा का ग्राम वासियो ने उत्साह से स्वागत कर जल पान फलाहार आदि करवाया। यात्रा के व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यकर्ता सत्यनारायण पाटीदार .मोहन नाथ योगी .पूनमचंद नंदेडा .राहुल पाटीदार के साथ अनेक कार्यकर्ता यात्रा में गए।