अज्ञात महिला का शव बरामद होने के मामले का पर्दाफाश हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यावरा । राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी में विजयसिह सौंधिया के कुंए से एक महिला का शव बरामद हुआ था। जिसे बाहर निकाल कर शव की शिनाख्त कराई। उक्त शव के बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिली, महिला के शव का शासकीय अस्पताल सुठालिया में पीएम कराया और सुरक्षार्थ अस्पताल में शिनाख्ति हेतु रखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला कुछ माह पूर्व ग्राम नापानेरा के भगवानसिह माली के घर देखी गई थी। भगवान सिंह माली निवासी नापानेरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी शादी नहीं हुई, मेरे दोस्त भगवानसिंह सपेरा ब्यावरा और बुआ के लड़के भगवत माली ने करीब 6 से 8 महीने पहले ब्यावरा बुलाया और एक औरत कोमल से मिलवाया उसे मेरे साथ भेज दिया। मैंने उसके साथ शादी करने का बोलकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये मगर लड़की मुझे पसंद नहीं आई तो मैंने भगवान सिंह से कहा कि मैं इसे नहीं रख सकता ये विकलांग है, मंै इससे शादी नहीं कर सकता तो करीब 2 महीने पहले भगवान सिंह सपेरा और उसके बुआ के लड़के भगवत माली ने कोमल को दूसरी जगह बैठा दिया। फिर भगवान सिंह को होशंगाबाद ले गये वहां भगवत और भगवान ने हेमंती से मिलवाया और भगवान सिंह से शादी करवा दी। फिर कुछ दिन बाद भगवान सिंह सपेरा और भगवत दोनों ने करीब 2 लाख रुपये मांगने लगे और न देने पर कोमल से 376 का केस लगवाने की धमकी देने लगे और इन दोनों ने कोमल को वापस घर भेज दिया।
भगवान सिंह ने उससे पूछा कि तू यहां वापस क्यों आई तो उसने कहा कि मुझे यहां भगवत छोड़कर गया, मुझे तुम्हारे साथ ही रहना है और मेरे ऊपर शादी करने का दबाब बनाने लगी फिर कोमल और भगवान सिंह की बहस होने लगी तो भगवान सिंह घर से बाहर जाने लगा तो कोमल भी उसके पीछे-पीछे आने लगी, भगवान सिंह, कोमल को रात में ग्राम बरखेड़ी के विजयसिंह के खेत पर लेकर गया और समझाया लेकिन वह नहीं मानी, दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाये और शारीरिक संबंध बनाने के बाद कोमल ने भगवानसिंह के साथ नापानेरा में रहने की बात कही तो भगवान सिंह को गुस्सा आ गया और उसका गला पकड़ लिया जिससे कोमल अचैत हो गई तभी उसे कुंए में फेंक दिया और ऊपर से उसके कपडेÞ भी फेंक दिये। पुलिस ने आरोपी भगवानसिंह जाति माली निवासी ग्राम नापानेरा, भगवानसिंह सपेरा निवासी ब्यावरा, भगवत माली निवासी धुरला के खिलाफ भादंवि का पंजीबद्ध कर विवचना में लिया एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जावेगा।