नपा परिषद ने तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली डाकघर से खरीदें तिरंगा, कर्मचारियों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

खाचरौद ।  नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें अशासकीय व शासकीय विद्यालय के बच्चों द्वारा तिरंगा हाथ में थामे भारत माता की जय के जयकारों के साथ निकाली। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ कुम्हारवाड़ी रोड, बतख चौराहे से चलकर उज्जैन दरवाजा, विक्रम मार्ग, सागरमल मार्ग, गणेश देवली, अनंतनारायण चौराहा, चबूतरा चौराहा, लक्ष्मीनाथ चौराहा, पुराना पुलिस थाना, पुराना बस स्टेण्ड होती हुई नगरपालिका में पहुँची। जहाँ तिरंगा यात्रा का समापन आभार प्रर्दशन के साथ सम्मान से किया। तिरंगा यात्रा में एसडीएम नेहा साहू, तहसीलदार रमेश सिसौदिया, नपाध्यक्ष गोविंद भरावा, नपा विभाग में पदस्थ कर्मचारीगण एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
देवास आजादी के अमृत महोत्सव क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाकघर विभाग को सौंपी गई है। फहराने के लिए तिरंगा घर-घर पहुंचे और इसलिए विभाग ने सभी डाकघरों में झंडे की बिक्री शुरू भी कर दी है। हर घर तिरंगा फहराएं इस अभियान के तहत प्रधान डाकघर द्वारा शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान डाक कर्मचारियों ने आम लोगों को बताया कि गांवों से लेकर कस्बा क्षेत्रों में नजदीकी डाकघरों में 25 रुपये में तिरंगा झंडा क्रय कर अपने घरों पर फहरायें। रैली उज्जैन चौराहा स्थित डाकघर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: डाकघर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

You may have missed