मंदसौर की साध्वी हरिद्वार में 5वीं मंजिल से कूदी
गुरुकुल में पढ़ने गई राधा 2018 में बाबा रामदेव से दीक्षा लेकर बनी साध्वी
ब्रह्मास्त्र मंदसौर। मंदसौर की रहने वाली एक साध्वी ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। साध्वी 2018 में बाबा रामदेव से दीक्षा लेकर देवज्ञा बन गई थी। साध्वी देवज्ञा मंदसौर जिले के सेमलिया हीरा की रहने वाली थीं। उनका पूरा परिवार आध्यात्म से जुड़ा है। यह घटना 3 अक्टूबर सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। साध्वी ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन साध्वी के कमरे में रखे रजिस्टर से 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में भी साध्वी ने आत्महत्या की कोई वजह नहीं लिखी है। साध्वी के सुसाइड नोट में गायत्री मंत्र और संस्कृत श्लोकों के साथ धर्म और अध्यात्म की बातों के साथ ही अपनी इच्छा से आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। एक पन्ने पर साध्वी ने लिखा है कि जानती हूं कि जो आत्महत्या करते हैं वो अधोगति को प्राप्त करते हैं, पर संन्यास धर्म को बचाना है। संकल्प लिया था कि मैं संन्यास धर्म में ही मरूं। साध्वी ने एक जगह यह भी लिखा है कि योग की शक्ति से ही मरूंगीं, ताकि गलती होने के बाद भी योग से पार पाया जा सकता है।