कार्यपालन यंत्री, भवन निरीक्षक, सहायक संपत्तिकर अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों को दिये कारण बताओं सूचना पत्र
उज्जैन। सी.एम. हेल्पलाइन, उत्तरा पोर्टल और यूएमसी सेवा एप पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण ना करने एवं सम्पत्तीकर वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, भवन निरीक्षक, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संपत्तिकर अधिकारीयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
पी.सी. यादव, कार्यपालन यंत्री झोन 01 व 06, जगदीश मालवीय, कार्यपालन यंत्री झोन 06, गायत्री प्रसाद डेहरिया, भवन निरीक्षक झोन 05 को उत्तरा पोर्टल पर दर्ज समय सीमा प्रकरण पर कार्यवाही नही करने, मनोज राजवानी, प्रभारी झोनल अधिकारी, झोन 01 को सीएम हेल्पलाईन पर 20 जुलाई को जारी ग्रेडिंग संबंधित शिकायतों में झोन संबंधि 03 शिकायतें लंबित अवस्था में होने एवं वर्तमान में 08 शिकायत लंबित अवस्था में होने, राजीव शुक्ला प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वस्थ्य यंत्रिकी संधारण खण्ड को सीएम हेल्पलाईन पर 20 जुलाई को जारी ग्रेडिंग संबंधित शिकायतों में पीएचई संबंधि 06 शिकायतें लंबित अवस्था में होने एवं वर्तमान में 03 शिकायत लंबित अवस्था में होने,अजय यादव, सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी को सीएम हेल्पलाईन पर 20 जुलाई को जारी ग्रेडिंग संबंधित शियतों में स्मार्ट सिटी संबंधि 05 शिकायतें लंबित अवस्था में होने एवं वर्तमान में 01 शिकायत लंबित अवस्था में होने, मुकेल मेश्राम, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी भवन निरीक्षक झोन 06 को यूएमसी सेवा एप पर झोन अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग संबंधित कुल 17 शिकायते लंबित अवस्था में पायी जाने एवं उनका समय सीमा में निराकरण नही करने एवं सीएम हेल्पलाईन पर 20 जुलाई को जारी ग्रेडिंग संबंधित शिकायतों में झोन 06 की भवन अनुज्ञा, स्थाई अतिक्रमण संबंधित 01 शिकायतें लंबित अवस्था में होने एवं वर्तमान में 11 शिकायत लंबित अवस्था में होने, राजेश नरवले, प्रभारी सम्पत्तिकर अधिकारी झोन 01 एवं श्री जफर आलम अंसारी प्राभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी झोन 05 को झोन अन्तर्गत सम्पत्तिकर वसूली में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2023-24 माह अगस्त तक सम्पत्तिकर वसूली में अपेक्षा अनुसार वृद्धि न पाई जाकर कमी पायी गई है एवं बडे बकायादारों के विरूद्ध प्रावधान अनुसार कार्यवाही समय पर नही किये जाने एवं प्रदान किये गए लक्ष्य अनुरूप वसूली की कोई कार्य योजना एवं वसूली प्रतिशत में संभावित वृद्धि प्रस्तुत न करने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए आयुक्त ने तत्काल जबाब तलब किया है। उत्तर संतोषप्रद नही होने पर निलम्बित किये जाने, वेतन वृद्धि रोकने इत्यादी की जो अपेक्षित होगी कार्यवाही की जाएगी।