डाका डालने से पहले पकड़ाए 5 बदमाश, हथियार और मिर्ची पाउडर बरामद
उज्जैन। बीती रात 1:30 बजे के लगभग पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा है। हथियारों के साथ मिर्ची पाउडर बदमाशों से बरामद होते ही पूछताछ की गई। बदमाशों ने कबूल किया कि वह डकैती डालने की फिराक में थे।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जानकारी मिली कि कुछ बदमाश कानीपुरा ब्रिज के नीचे दिखाई दे रहे हैं संभवत चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह परिहार अपनी टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिए पहुंचे। घेराबंदी करने पर पांच बदमाश गिरफ्त में आ गए। जिनके पास चाकू, सब्बल, तीर कमान जैसा दिखने वाला हथियार, हथौड़ी और मिर्ची पाउडर मिला। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे। वही डकैती नहीं कर पाने पर सूने मकानों के ताले तोड़ने की योजना तैयार कर चुके थे। पुलिस ने सभी को योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश संदीप मालवीय, विकास चौहान, सूरज बागरी, ऋतुराज बागरी और विजय मालवीय है। जो नानाखेड़ा, गणेश नगर, कमल कॉलोनी और मंगल कॉलोनी के निवासी हैं। बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर कुछ बदमाशों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है।