इंदौर पुलिस का कॉल आने के बाद छात्रा ने लगाई फांसी

उज्जैन। इंदौर पुलिस का कॉल आने के बाद नाबालिग छात्रा ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के गुमानदेव मंदिर के समीप रहने वाली 13 वर्षीय मेघा पिता भेरुलाल ने रात 12:00 बजे के लगभग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने फंदे पर लटका देखा तो उतार कर जिला अस्पताल ले आए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान जानकारी सामने आई कि मेघा कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर इंदौर की युवती से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन पूर्व युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इंदौर पुलिस की जांच में मेघा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होना सामने आया। दो-तीन दिनों से इंदौर पुलिस मेघा के मोबाइल पर कॉल कर उसे इंदौर बुला रही थी। कल भी कॉल आने पर मेघा की बहन दिव्या ने इंदौर पुलिस से बात की। पुलिस ने कहा कि पूछताछ करना है आना ही पड़ेगा। भाई के चलते संभवत मेघा ने फांसी लगाकर जान दी है। जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।