वरिष्ठ अभिभाषक अशोक शर्मा पंचतत्व में विलिन
रतलाम । वरिष्ठ एडवोकेट अशोक शर्मा का हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। 72 वर्षीय श्री शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन की खबर से न्यायालय क्षेत्र एवं अभिभाषक वर्ग में शोक की लहर छा गई। वकील कालोनी स्थित निवास से निकली उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में अभिभाषक गण श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के लोग एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। भक्तन की बावड़ी स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र रजनीश शर्मा, योगेश शर्मा ने दी। यहां हुई शोकसभा में अभिभाषकगण निर्मल कटारिया, सतीश पुरोहित, आनंद नगरकर, सुनील पारिख, बी.एल. हरोड़, आमीन खान, विनोद जैन सहित कई वक्ताओं ने कहा कि दिवगंत अभिभाषक अशोक शर्मा न्यायालय क्षेत्र में जहां अपनी अलग पहचान रखते थे। वहीं वे धार्मिक, विनम्र, मिलनसार एवं सहयोगात्म भावना से जनहित के कार्यो को अंजाम देने में अग्रणी रहें। उनकी अंतिम यात्रा में ग्राम सुखेड़ा से भी अनेक परिजन सम्मिलित हुए जहां के वे मूल निवासी थे। बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया।