बैंक में गिरवी रखी प्रापर्टी का सौदा कर कारोबारी से ऐंठे दो करोड़ 93 लाख रुपये
इंदौर । लसूड़िया थाना पुलिस ने कारोबारी मुकेश हजेला की शिकायत पर आरोपित जय भवानी के खिलाफ दो करोड़ 93 लाख रुपये की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।आरोपित ने बैंक में गिरवी रखी प्रापर्टी बेच दी और कारोबारी से रुपये ले लिए। जोन-2 के डीसीपी अभिषेक आनंद ने जांच करवाई और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। भवानी के खिलाफ अन्य थानों में भी एफआइआर दर्ज है।
टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, सनसिटी (महालक्ष्मी नगर) निवासी मुकेश दिनेश अवतार हजेला ने जय पुत्र प्रकाश भवानी निवासी साधु वासवानी नगर से स्कीम-94 स्थित रिंग रोड़ की प्रापर्टी का सौदा किया था। उनका वर्ष 2014 में दलाल मनोज राजानी और अशोक चौधरी के माध्यम से संपर्क हुआ था। यह प्रापर्टी बैंक आफ कैनरा में गिरवी रखी थी।
रुपये लेने के बाद प्रापर्टी मुक्त नहीं करवाई
भवानी ने सौदा चिट्ठी लिखवाई और तय किया कि खरीदार से रुपये मिलते ही बैंक का ऋण चुकता कर प्रापर्टी मुक्त करवा लेगा। आरोपित ने अलग-अलग तारीखों में दो करोड़ 93 लाख रुपये ले लिए और बैंक में नहीं भरे। गिरवी रखी प्रापर्टी की नीलामी की विज्ञप्ति जारी होने पर तकादा हुआ तो आरोपित फरार हो गया।