उज्जैन । जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं मोबिस इण्डिया फाउंडेशन द्वारा बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला अस्पताल परिसर में 200 टीएलएम किट का वितरण किया गया। प्रशासनिक अधिकारी सुनील खुराना एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही मनोविकास स्पेशल स्कूल से डॉ.अनुप्रिया हाड़ा एवं उनके सहयोगियों द्वारा टीएलएम किट वितरण किये जाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।