स्नेह यात्रा का महाकालेश्वर मंदिर से संत समागम के मार्गदर्शन में हुआ शुभारंभ

 

उज्जैन ।  मुख्‍यमंत्री के निर्देशानुसार स्‍नेह यात्रा का आयोजन 16 से 26 अगस्‍त  तक 52 जिलों में किया जा रहा है। जिले में 16 अगस्‍त को महाकालेश्‍वर मंदिर से स्‍नेह यात्रा का शुभारंभ संत समाज के सानिध्‍य में हुआ।

स्‍नेह यात्रा में चित्र कृष्णा प्रभु इस्कॉन मंदिर, बालयोगी उमेशनाथ महाराज, महामंडलेश्वर  शैलेशानंद गिरी महाराज, महंत  आनंद जीवनदास महाराज स्वामीनारायण मंदिर, महंत  राघवेंद्रदास महाराज हनुमानगढ़ी मंगलनाथ रोड, महंत  मोनीशरणदास महाराज रामानंदी आश्रम मंगलनाथ, महंत विष्णु महाराज हनुमानगढ़, महंत  प्रणव आनंद महाराज सिद्धाश्रम, महंत भगवान बापू महाराज, पं.राघवदास महाराज इस्कॉन मंदिर, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष  विभाष उपाध्‍याय, महंत  विनीत गिरी महाराज महाकाल मंदिर, देवेंद्र श्रीवास्तव गायत्री परिवार के पावन सानिध्‍य शुभारंभ किया गया।

इसके पश्‍चात यात्रा प्रथम खंड में विकासखंड बडनगर ग्राम खडोतिया, चिकली, बमनापाती, निम्‍बोदिया एवं इंगोरिया में विश्राम के पश्‍चात द्वितीय खंड में दंगवाडा, पासलोद, लखेसरा, नरसिंगा के पश्‍चात बलेडी पहुंचेगी। यात्रा 11 दिन उज्‍जैन जिले के समस्‍त विकासखंड में 2-2 दिवस भ्रमण करेगी। इसमें प्रतिदिवस 10 ग्राम में 2 जनसंवाद एवं प्रत्‍येक ग्राम में भ्रमण, मंदिर/विश्राम स्‍थल पर संकीर्तन, तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर सभी को स्‍नेह यात्रा का उददेश्‍य राष्‍ट्रीय अतिथी संत  चित्र कृष्णा प्रभु इस्कॉन मंदिर द्वारा बताया गया। एवं प्रत्‍येक ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रस्‍फुटन समिति सदस्‍य को भगवत गीता दी जा रही है। इस प्रकार 110 भगवत गीता स्‍वामीजी द्वारा प्रत्‍येक ग्राम में प्रदाय की जायेगी। इसके पश्‍चात अगले स्‍थान पर प्रवेश करेगी। यात्रा में नवांकुर संस्‍थाएं, प्रस्‍फुटन समिति सदस्‍य, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You may have missed