प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत चलित झांकी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उज्जैन । अशिक्षित, शिक्षित युवा बेरोजगार युवकों एसएचजी, एफपीओ, पंजीकृत सहकारी समितियों एवं पूर्व में स्थापित लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के जीर्णोद्धार के लिये स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रचार-प्रसार के लिये चलित झांकी रथ को अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्यानिकी विभाग के अन्तर्गत इकाई लागत 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपये का अनुदान योजना के तहत दिया जाता है। चलित झांकी रथ को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उद्यान विभाग के संयुक्त संचालक आशीष कनेश, उप संचालक पीएस कनेल आदि उपस्थित थे। चलित झांकी 17 अगस्त तक जिले के विकास खण्डों में उक्त योजना का प्रचार-प्रसार करेगी।