जिले में 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा का आयोजन

 

राजगढ ।   जन अभियान परिषद (योजना, अर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) द्वारा 16 अगस्त से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय स्नेह यात्रा आयोजित की गई है। स्नेह यात्रा में विशिष्ट संत, सम्मानीय जन, यात्रा दल के सदस्यों सहित जन समुदाय उपस्थित होंगे। इस यात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं यात्रा के समुचित संचालन तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्माण के लिए कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिला समन्‍वयक जनअभियान परिषद  प्रवीण सिंह पंवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए अनुविभाग स्तर के लिए समस्त अनुभाग अधिकारी राजस्व को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। स्नेह यात्रा के जिला नोडल अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवस्थाओं के लिए अपने स्तर से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर यात्रा संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  पंवार यात्रा के लिए वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्नेह यात्रा में मुख्य संत एवं प्रत्येक यात्रा दल में एक प्रमुख संत तथा उनके सहयोगी मंगलाचरण एवं मंत्रोच्चार के लिए चयनित पंडित पुरोहित वीडियो फोटोग्राफी टीम के सदस्य स्थानीय साधु-संत आध्यात्मिक संस्कृति और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों का स्वागत की समुचित व्यवस्था करना और संपूर्ण यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अनुविभाग स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी शासकीय विश्राम गृहों में विशिष्ट संतो अतिथियों के लिए कक्ष आरक्षित करना एवं स्वच्छ एवं पानी की व्यवस्था करना एवं यात्रा के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी नोडल अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक राजगढ यात्रा अवधि के दौरान यात्रा में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित थाना प्रभारी और अधिकारियों को निर्देश करना सुनिश्चित करें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुख्य नगर परिषद समस्त स्नेह यात्रा के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत एवं ग्रामों में यात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं रात्रि विश्राम के लिए समुदायिक भवन स्कूल या छात्रावास अन्य व्यवस्थाएं करना यात्रा के दौरान यात्रा उपरांत कार्यक्रम स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों ग्राम पंचायत, सरपंच सचिव को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। सहायक संचालक जनसंपर्क जिले में स्नेह यात्रा से जुड़े समस्त गतिविधियों का प्रचार प्रसार न्यूज़ मीडिया के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यात्रा दल के लिए चिकित्सा दल की व्यवस्था एंबुलेंस सहित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन यात्रा मार्ग वाले स्थानों पर स्वागत एवं कीर्तन के लिए ग्राम की महिलाओं एवं स्व सहायता समूहों कह सहभागिता कराना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी जिला योग समिति एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों को रूट स्थानों पर यात्रा में शामिल होकर सहायता करना।

विकासखंड समन्वयक समस्त जन अभियान परिषद प्रत्येक यात्रा दल में एक प्रमुख संत तथा उनके सहयोगी मंगलाचरण एवं मंत्रोच्चारण के लिए चिन्हित पंडित, पुरोहित, वीडियो फोटोग्राफी टीम के सदस्य स्थानीय साधु संत, आध्यात्मिक सांस्कृति और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की समुचित स्वागत एवं संपूर्ण यात्रा जनपद स्तर के संयोजक एवं संचालन का दायित्व सोप जाता है।

राजगढ जिले के ब्‍यावरा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित स्नेहा यात्रा के तहत 17 अगस्त को ब्‍यावरा के ग्राम चाठा, चमारी, खानपुरा, अरन्‍या, बागपुर, दोबडा, कांसौरकला, भाटपुरा चंदेरी ग्राम से यात्रा निकाली जाएगी।