स्वतंत्रता दिवस की शाम चम्बल नदी में डूबे 2 नाबालिग छात्र

उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस पर चम्बल नदी में 2 नाबालिग छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे नदी पर पहुंच गये थे। दोनों छात्रों के साथ भैंस चराने गये युवक की डूबने से मौत होना सामन ेआया है।
नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र की आदिनाथ कालोनी में रहने वाला नावेद पिता रफीक हुसैन 15 वर्ष और शहनवाज पिता मुदस्सर शाह 16 वर्ष कक्षा 8 वीं और 9 वीं के छात्र थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस होने दोनों स्कूल गये थे, जहां से घर नहीं लौटकर हनुमान मंदिर डेम चम्बल नदी पहुंच गये। शाम 4 बजे के लगभग नदी में नहाते समय नावेद डूबने लगा, जिसे बचाने के लिये शहनावज पहुंचा, लेकिन दोनों डूब गये। कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों बेसुध हो चुके थे। जिन्हे जनसेवा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के डूबने की जानकारी लगने पर परिजन पहुंच गये थे। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गये है।

You may have missed