दौड़ती बस का लेफ्ट टायर बस से हुआ अलग..बंद दुकान से टकराया टायर

इंदौर। पलासिया चौराहे पर चमेली देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की कॉलेज बस का लेफ्ट टायर बस से अलग हुआ टायर एक बंद दुकान से टकराया जिससे दुकान का शटर टूटा ।। लेफ्ट ट्रैफिक को यातायात पुलिस द्वारा डायवर्ट किया गया।

Author: Dainik Awantika