मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे सीबीआई के 53 अफसर, टीम में 29 महिलाएं शामिल

इंफाल। मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने 53 अफसरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें 29 महिलाएं शामिल हैं। इन अफसरों को देशभर के सीबीआई आॅफिस से इकट्ठा किया गया है। ऐसे हिंसा के मामलों में पुलिस के डिप्टी सुपरिंटेंड्स को निगरानी अधिकारी नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए सीबीआई ने तीन डीआईजी और एक पुलिस सुपरिंटेंडेंट को जांच की निगरानी करने के लिए भेजा है। डीआईजी अधिकारियों के नाम हैं- लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता। जॉइंट डायरेक्टर घनश्याम उपाध्याय इस पूरे जांच प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पुलिस सुपरिंटेंडेंट राजवीर उन्हें रिपोर्ट करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला मोबिलाइजेशन है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों को एक साथ सर्विस में तैनात किया गया है।

 

Author: Dainik Awantika