सरकारी संस्थाओं के साथ घर-घर लहराया तिरंगा

मंडलेश्वर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नगर की सभी शासकीय संस्थाओ के अलावा निजी संस्थानों और राजनीतिक दलों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया । 1873 से नगर की शान रहे जिला न्यायालय में प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया । एस डी एम कार्यालय पर एस डी एम अनिल जैन पुलिस सब डिविजन कार्यालय पर एस डी ओ पी मनोहर सिंह गवली ने पुलिस थाने पर टी आई इंद्रेश त्रिपाठी सब जेल पर एस डी एम अनिल कुमार ने सहायक जेल अधीक्षक बुद्धि विलास आरक के साथ ध्वजारोहण किया यहाँ प्रधान प्रहरी अर्जुन सिंह देवड़ा के साथ नरेंद्र सिंह राजपूत संदीप सिंह परिहार विजयेंद्र वर्मा मेहताब बामनिया और कचरूसिंग मेडा ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी ।
इसके बाद एस डी एम अनिल जैन ने बंदियों को अपराध से कैसे बचें विषय पर जानकारी दी पश्चात बंदियों को मिठाई वितरित की गई । शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य जे के सोनी शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एस एस डाबर बस स्टैंड पर भाजपा के दलित कार्यकर्ता ताराचंद भार्गव ने तिरंगा लहराया।

You may have missed