झंडाचौक पर हजारों बच्चों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण

मण्डलेश्वर ।  आजादी का उत्सव नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया घण्टाघर स्थित ऐतिहासिक झंडा चौक पर नगर के शासकीय और निजी संस्थाओ के विद्यार्थियों की रैली नगर भ्रमण करती पहुंची जहाँ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद कमलेश भार्गव ने ध्वजारोहण किया ।
इस चौक पर आजादी के बाद से प्रतिवर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को कांग्रेस नेताओं द्वारा झंडावंदन की परम्परा है । मुख्य समारोह स्कूल मैदान पर सम्पन्न हुआ जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात राष्ट्रगान की गरिमामय प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि विश्वदीप मोयदे ने एस डी एम अनिल जैन और टी आईं इंद्रेश त्रिपाठी के साथ एन सी सी आर्मड विंग एयर विंग रेडक्रास दल रोवर्स स्काउट गाइड और बैंड दलों की संयुक्त परेड का निरीक्षण कर रंगारंग परेड की सलामी ली ।शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक के एन सी सी अधिकारी राकेश बारिया के मार्गदर्शन में सार्जेंट त्रिशिख वास्कले ने परेड का नेतृत्व किया।
परेड में 20 ट्रूप्स शामिल थे । मुख्य अतिथि विश्व दीप मोयदे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया । कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह चौहान ने किया । विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक पी टी प्रदर्शन किया गया । सांदीपनि स्कूल द्वारा चन्द्रयान अभियान का जीवंत प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया । अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगो का सम्मान किया गया।नगर से भारतीय सेना में छ: वर्ष से सेवा दे रहे सैनिक शुभम सिंह पटेल और कपिल पाटीदार के साथ नवनियुक्त सैनिक नीरज वर्मा और रोहित मेवाडे का अभिनन्दन किया गया। गुरुनानक देव विश्व विद्यालय अमृतसर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी तुषार केवट और आशीष वर्मा राष्ट्रीय मैराथन चेन्नई में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावक अनिल वास्कले को भी शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वाधीनता दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के सही आकलन के लिये भी निष्पक्ष निर्णायकों की सेवाएं ली गई निर्णायक मंडल में श्रीमती रीटा राजेन्द्र जोशी श्रीमती सोनल हरचरण सिंह मुच्छाल महेंद्र कुमार जैन विजय कुमार बड़ोले एवं महेन्द्र सिंह सोलंकी शामिल थे । उत्कृष्ट पी टी प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं में प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक वर्ग में उमिया गर्ल्स स्कूल प्रथम स्थान पर रहे। हायर सेकंडरी वर्ग में एक्सलेंट हायर सेकंडरी स्कूल प्रथम रही जबकि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।

You may have missed